बेंगलुरु. फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर बिन्नी बंसल इंश्योरेंस सेक्टर की स्टार्टअप फर्म एको में 2 करोड़ डॉलर (143 करोड़ रुपए) का निवेश और करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फंडिंग के बाद एको में उनका कुल इन्वेस्टमेंट 4.5 करोड़ डॉलर (322 करोड़ रुपए) हो जाएगा। किसी भारतीय स्टार्टअप में ये बंसल का सबसे बड़ा निवेश होगा। एको 4-4.2 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने की प्रक्रिया में है।
बिन्नी स्टार्टअप के लिए 35-40 करोड़ डॉलर का फंड बना रहे: रिपोर्ट
फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ पद से पिछले साल इस्तीफा देने के बाद बिन्नी बंसल लगातार स्टार्टअप में निवेश कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों रोबोटिक्स स्टार्टअप ग्रेऑरेंज में 14 करोड़ डॉलर और डेटा एक्सचेंज प्लेटफॉर्म मोबिकॉन में 1.25 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक बंसल अगले साल मार्च तक 35-40 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट फंड भी लॉन्च करने वाले हैं। यह फंड भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के स्टार्टअप की मदद करेगा।
बंसल को यौन शोषण के आरोपों की वजह से फ्लिपकार्ट से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि, फ्लिपकार्ट की पेरेंट कंपनी वॉलमार्ट ने जांच में आरोप गलत पाए। अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने पिछले साल मई में फ्लिपकार्ट की 77% हिस्सेदारी खरीद ली थी। बिन्नी फ्लिपकार्ट के अपने ज्यादातर शेयर बेच चुके हैं, अब उनके पास 3% शेयर हैं।
ऑनलाइन इंश्योरेंस कंपनी कवरफॉक्स की रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 2017 में को-फाउंडर वरुण दुआ ने एको जनरल इंश्योरेंस कंपनी की शुरुआत की थी। एको अमेरिका की गीको, प्रोग्रेसिव और चीन की अलीबाबा के मॉडल पर काम करती है। एको के दो वर्टिकल- कार और बाइक इंश्योरेंस हैं। कंपनी ग्राहकों को सीधे इंश्योरेंस बेचती है। एको इंटरनेट कंपनियों के लिए भी सर्विस देती है। इनमें अमेजन के लिए गैजेट प्रोटेक्शन, ओला और इसके ड्राइवरों के लिए राइड इंश्योरेंस जैसी सर्विस शामिल हैं।